चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट ने 850 से अधिक साईकल रिक्शा चालकों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए कम्बल, मंकी कैप व मोजे वितरित किये गए

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉo राजेन्द्र प्रसाद जी की 136वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा सेक्टर 55 नोएडा के C ब्लॉक में स्थित शिव शक्ति मंदिर में भगवान सत्यनारायण जी की कथा और भजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया।जिसके पश्चात संस्था द्वारा बेसिक कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए। यह संस्था द्वारा आठवां बैच था व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा अभी तक 650 से अधिक छात्राओं को निशुल्क बेसिक कंप्यूटर शिक्षा दी जा चुकी है।
डॉ राजन कुमार कन्याओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए काफी कार्य कर रहे हैं व 5 दिसम्बर 2019 से नोएडा स्टेडियम में छात्राओं के लिए कबड्डी व फुटबॉल का भी आयोजन कर रहे हैं।

सर्टिफिकेट वीतरण के पश्चात 850 से अधिक साईकल रिक्शा चालकों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए कम्बल, मंकी कैप  व मोजे वितरित किये गए।

कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति सक्सेना, श्री संजीव माथुर, श्री करुणेश शर्मा, श्री अतुल नागपाल, डॉ समरजीत चौधरी आदि मौजूद रहे।